हथियारों से लैस हो कोर्ट में घुसने की कोशिश, 3 राइफलों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर जिला कोर्ट में हत्या के आरोपी अरुण यादव को पुलिस पेशी के लिए लाई थी. उसकी एक बीजेपी नेता की हत्या के मामले में सुनवाई होनी थी. पुलिस के अनुसार कोर्ट परिसर में अरुण यादव के साथी भी गेट नंबर 4 से अपनी चार गाड़ियों से अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:28 AM IST

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब गाड़ी से कई हथियार बरामद हुए. दरअसल पेशी पर आए एक आरोपी के साथी गाड़ी में सवार होकर कोर्ट आ रहे थे. इन दबंगों ने कोर्ट परिसर में जबरन कार ले जाने की कोशिश की थी. पुलिस ने जब तलाशी के लिए रोका और कार के अंदर का जायजा लिया तो गाड़ियों से तीन राइफलें बरामद हुईं. इसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि आरोपी अरुण यादव बीजेपी नेता की हत्या के मामले में पेशी पर आया था.

Advertisement

चार गाड़ियों से कोर्ट परिसर पहुंचे थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेशी पर आए हत्या के आरोपी के गुर्गों को पुलिस ने पकड़ लिया है. आपको बता दें कि सूरजपुर जिला कोर्ट में हत्या के आरोपी अरुण यादव को पुलिस पेशी के लिए लाई थी. उसकी एक बीजेपी नेता की हत्या के मामले में सुनवाई होनी थी. पुलिस के अनुसार कोर्ट परिसर में अरुण यादव के साथी भी गेट नंबर 4 से अपनी चार गाड़ियों से अंदर दाखिल होने लगे. जिनको पुलिस ने रोका लेकिन पुलिस के रोके जाने पर भी ये लोग नहीं रुके.

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली में एक और 1984 नहीं होने देंगे', हिंसा पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

पुलिस को बताया हथियार हैं लाइसेंसी

पुलिस ने जब इन लोगों को टोका तो सभी पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस ने इनकी गाड़ियों को रोक कर चेक किया तो उसमें हथियार बरामद हुए. इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से 3 राइफलें बरामद हुईं. इसके साथ ही चार गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि वे किसी काम से कोर्ट परिसर में आये थे और उनके हथियार लाइसेंसी हैं. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भड़काऊ भाषण पर घिरी दिल्ली पुलिस, हाई कोर्ट ने कहा- दफ्तर में टीवी लगे हैं ना!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement