जनता दल यूनाइटेड के 4 सांसद निलंबित

पिछले वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जनता दल यू ने अपने चार सांसदों राजीव रंजन सिंह ललन, उपेन्द्र कुशवाहा, सुशील कुमार सिंह और मंगनी लाल मंडल को पार्टी से निलंबित कर दिया.

Advertisement

भाषा

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2011,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

पिछले वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जनता दल यू ने अपने चार सांसदों राजीव रंजन सिंह ललन, उपेन्द्र कुशवाहा, सुशील कुमार सिंह और मंगनी लाल मंडल को पार्टी से निलंबित कर दिया.

पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के विधान की धारा 21 (3) (क) के तहत बिहार के इन चार सांसदों को निलंबित किया है. पार्टी महासचिव जावेद रजा की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

Advertisement

विज्ञप्ति के मुताबिक इन चारों सांसदों को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में खुलेआम प्रचार करने के आरोप में निलंबित करने का पार्टी अध्यक्ष ने फैसला किया है. इन चारों सांसदों में उपेन्द्र कुशवाहा राज्यसभा सदस्य हैं जबकि राजीव रंजन, मंगनी लाल मंडल और सुशील सिंह लोकसभा के सदस्य हैं. {mospagebreak}

रजा के अनुसार सुशील सिंह ने अनुशासन समिति के समक्ष स्वीकार किया है कि उन्होंने दो विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में काम किया था. गौरतलब है कि इन सांसदों पर कार्रवाई की सिफारिश राज्य अनुशासन समिति ने की थी. इस समिति के अध्यक्ष पार्टी विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू हैं.

बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इन सांसदों पर लगे आरोपों की रिपोर्ट गत दिनों पार्टी अध्यक्ष को सौंप दी थी. जिन सांसदों के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की सिफारिश की गई थी उनमें लोकसभा के दस और राज्य सभा के एक सांसद हैं. इनमें से पार्टी अध्यक्ष ने चार के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की. लोकसभा में पार्टी के कुल 20 और राज्यसभा में सात सदस्य हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement