एक साथ 3000 पालतू जानवर आए पेट फेड 2016 में, बना विश्व रिकार्ड

इस पेट शो में 3000 से भी ज्यादा पेट ने हिस्सा लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के नाम पर दर्ज है जहां 764 पालतुओं ने हिस्सा लिया था.

Advertisement
पेट फेड 2016 पेट फेड 2016

स्वाति रस्तोगी

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन है. तो जनाब हम यहां बात कर रहे हैं उन पालतुओं की जो दिल्ली के कोने-कोने से जमा हुुए राजधानी के एनएसआईसी ओखला ग्राउंड में.

मौका था पेट फेड 2016 कार्निवल का. पालतू जानवर के लिए एक ऐसा मेला जो है बिल्कुल हट के. एनिमल लवर्स के लिए एक ऐसी जगह जहां अपने पेट को सोशल आउटिंग के लिए ले जा सकते हैं. इतना ही नहीं पेट से जुड़ा हर सामान एक ही जगह मिल जाएगा. फिर चाहे खाना हो, एक्ससीरिज हो या फिर खासतौर से उनके लिए अरेंज किया गया पैंपरिंग सेशन या फिर फैशन शो.

Advertisement

क्रिसमस : यहां बना 500 किलो का केक

दिलचस्प बात ये है कि इस अनोखे पेट शो में खेल खेल में ही एक विश्व रिकार्ड भी बन गया जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.

पेट फेड के आयोजक अक्षय ने बताया, 'इस तरह का अपने आप में पहला रिकॉर्ड होगा. जहां पर 3000 से भी ज्यादा पेट हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के नाम पर दर्ज है जहां 764 पालतुओं ने हिस्सा लिया था.'

पिता अब भी करते हैं मजदूरी, बेटा गूगल में कर रहा नाम रोशन

पेट फेड का ये तीसरा एडिशन है. पेट इंडस्ट्री से जुडें लोगों और एनिमल लवर्स को मिलाकर करीब 25,000 से भी ज्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement