दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए विदेशी छात्रों की संख्या भी बढ़ रही है. इस साल 3000 विदेशी छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किए हैं. फॉरेन स्टूडेंट्स रजिस्ट्री ऑफिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल भी नेपाल और तिब्बत के छात्रों ने ज्यादा आवेदन किए हैं.
विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए हुए आवेदनों में 1300 आवेदन इंडियन काउंसिल कल्चरल रिलेशंस की ओर से भेजे गए हैं, जबकि 1704 उम्मीदवारों ने खुद आवेदन किए हैं. बता दें कि डीयू ने नेपाल से 317 और तिब्बत से 316 आवेदन हासिल किए हैं जबकि अफगानिस्तान के 111 छात्रों ने भी अप्लाई किया है.
जानें- कब आएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ
वहीं यूएस के 48, बांग्लादेश के 45, यूके के 16 और श्रीलंका के 11 उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं. इन देशों के अलावा चीन, म्यांमार से भी छात्र एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहे है. वहीं पिछले साल नेपाल से 150 और तिब्बत से 140 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
DU में एडमिशन चाहिए? जानें- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी बातें
कब आएगा रिजल्ट
ईसीए में आवेदन करने वाले छात्रों का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी किया जाएगा. जिसके बाद 5 से 7 जुलाई तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू किया जाएगा. वहीं एडमिशन की पहली लिस्ट 10 जुलाई को जारी की जाएगी. लिस्ट के आधार पर 11 और 12 जुलाई को कॉलेजों में एडमिशन में दाखिले होंगे. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रोसेस 14,16 औपर 17 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद 18 जुलाई को दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके एडमिशन 19 और 20 को होंगे.
मोहित पारीक