घने कोहरे के चलते जनवरी-फरवरी में 30 ट्रेनें रद्द रहेंगी

ठंड के मौसम के दौरान उत्तर भारत में घने कोहरे की स्थिति को लेकर आशंकित रेलवे ने 31 दिसम्बर से करीब डेढ़ महीने के लिए 30 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

ठंड के मौसम के दौरान उत्तर भारत में घने कोहरे की स्थिति को लेकर आशंकित रेलवे ने 31 दिसम्बर से करीब डेढ़ महीने के लिए 30 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस साल 31 दिसम्बर से लेकर अगले साल 15 फरवरी तक कुल 36 ट्रेनों के कार्यक्रम प्रभावित होंगे. घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 30 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि चार ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा और दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम के दौरान रांची, सीतामढ़ी, सहरसा, लुधियाना, सियालदह और हावड़ा से उत्तर भारत की और आने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी, क्योंकि उस अवधि के दौरान घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. इन ट्रेनों में डिब्रुगढ राजधानी, लुधियाना शताब्दी, मोगा राजधानी, झारखंड संपर्क क्रांति, लिच्छवी एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस शामिल हैं.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement