दिल्ली के मोबाइल कारोबारी से 30 लाख रुपये की लूट

दिल्ली के करोल बाग में मोबाइल कारोबारी से हुई 30 लाख रुपये की लूट की वारदात को लेकर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को चाकू की नोक पर बदमाशों ने कारोबारी के नौकर से 30 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक लुटेरों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

Advertisement
अभी तक लुटेरों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका अभी तक लुटेरों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

दिल्ली के करोलबाग में मोबाइल कारोबारी से हुई 30 लाख रुपये की लूट की वारदात को लेकर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को चाकू की नोक पर बदमाशों ने कारोबारी के नौकर से 30 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक लुटेरों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मोबाइल कारोबारी का नौकर महेश चांदनी चौक से पैसा कलेक्ट करके वापस लौट रहा था. उसी समय बाइक सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने नौकर को चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके घटना के बाद गुरुवार को करोल बाग के व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जमकर नारेबाजी हुई.

पुलिस के मुताबिक, मोबाइल कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके नौकर से हथियारबंद बदमाशों ने 30 रुपये की लूट की है. इस घटना के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कारोबारी के नौकर से भी पूछताछ की जा रही है. वह इस घटना घायल हो गया है. उससे मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों का स्कैच बनवाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement