ब्लैक फ्राइडे: फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीश‍िया में आतंकी हमले, 53 की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद

26 जून का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ. आतंकियों ने फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीश‍िया में अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
धमाके के बाद मस्जिद में मची अफरातफरी धमाके के बाद मस्जिद में मची अफरातफरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

26 जून का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ. आतंकियों ने फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीश‍िया में अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई.


ट्यूनीशिया में होटल पर आतंकियों ने किया हमला, अब तक 27 लोगों की मौत

ट्यूनीशिया के समुद्र तट पर शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले की पुष्ट‍ि इंटीरियर मिनिस्ट्री ने की है. हमले में 27 लोगों की मौत की खबर है. ट्यूनीशिया इंटीरियर मिनिस्ट्री के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने समुद्र तट पर फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.

कुवैत: ISIS ने ली मस्जिद में धमाके की जिम्मेदारी, अब तक 25 लोगों की मौत
कुवैत की राजधानी में एक शिया मस्जिद में हुए धमाके में अब तक 25 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 202 अन्य घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज के वक्त मस्जिद में धमाका हुआ. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, कुवैत सिटी की अल-इमाम अल-सादिक मस्जिद में हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है.

Advertisement

फ्रांस में गैस फैक्ट्री पर हमला, एक का सिर काटा
दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के ग्रेनोबिल में आतंकियों ने गैस फैक्ट्री पर शुक्रवार को हमला किया. इस संदिग्ध इस्लामी चरमपंथी हमले में एक व्यक्ति का सिर काट दिया गया है. वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हमले के पीछे ISIS का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने शक के आधार पर एक को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement