दिल्ली में स्वाइन फ्लू के तीन और मामले

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के तीन और मामले सामने आए हैं. एक मां-बेटे समेत राष्ट्रीय राजधानी में तीन लोगों की स्वाइन फ्लू की जांच पॉजिटिव पाई गई है. इसी के साथ इस साल शहर में एच1 एन1 इंफ्लुएंज़ा के मामलों की संख्या 35 हो गई है.

Advertisement
Swine flu Swine flu

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:43 AM IST

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के तीन और मामले सामने आए हैं. एक मां-बेटे समेत राष्ट्रीय राजधानी में तीन लोगों की स्वाइन फ्लू की जांच पॉजिटिव पाई गई है. इसी के साथ इस साल शहर में एच1 एन1 इंफ्लुएंज़ा के मामलों की संख्या 35 हो गई है.

दिल्ली सरकार के अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) चरण सिंह ने बताया कि आईएनए कॉलोनी में रहने वाली 33 साल महिला और उसके पांच वर्षीय बच्चे की स्वाइन फ्लू की जांच सकारात्मक आई है. उनकी जांच यहां एक क्लीनिक में हुई थी.

Advertisement

एक अन्य 33 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट भी सकरात्मक आई है. उन्होंने कहा, इनके साथ ही इस महीने राष्ट्रीय राजधानी में स्वाइन फ्लू के अब तक 9 मामले सामने आ चुके हैं. सिंह ने बताया कि दिल्ली में एक जनवरी से आजतक स्वाइन फ्लू के 35 मामले सामने आए हैं. इस बीच गाजियाबाद की उस 32 वर्षीय महिला का फिलहाल आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसे स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने का संदेह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement