ब्रिटिश सैनिक की हत्या मामले में तीन और गिरफ्तारी

ब्रिटेन की पुलिस ने पिछले दिनों लंदन की सड़क पर एक सैनिक की निर्मम हत्या किए जाने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

aajtak.in

  • लंदन,
  • 26 मई 2013,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

ब्रिटेन की पुलिस ने पिछले दिनों लंदन की सड़क पर एक सैनिक की निर्मम हत्या किए जाने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.

दक्षिण पूर्व लंदन के एक स्थान से शनिवार को 24 और 28 साल के दो युवकों को पकड़ा गया, जबकि ग्रीनविच के चार्लटन लेन इलाके से 21 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

इन तीनों को ब्रिटिश सैनिक ली रिग्बी की हत्या की साजिश के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. बीते बुधवार को लंदन के वुलविच इलाके की सड़क पर एक सैनिक की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

आतंकवाद विरोधी कमान से संबंधित पुलिस ने टेजर की मदद से 21 और 28 वर्षीय संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का नाम सार्वजनिक नही किया गया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने इस बात की पुष्टि की है कि चरमपंथ पर नकेल कसने के लिए एक नये आतंकवाद विरोधी कार्य बल का गठन किया गया है. इस नए घटनाक्रम के बाद ही ये गिरफ्तारियां हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement