मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री की रैली से पहले गिरफ्तार 3 संदिग्ध लोगों से पुलिस कर रही है पूछताछ

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली रैली से पहले तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • पटना,
  • 25 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली रैली से पहले तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों को मुजफ्फरपुर में हिरासत में लिया गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना और मुजफ्फरपुर में सभा होने वाली है.

सुरक्षा अलर्ट जारी
प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा के मद्देनजर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पटना अथवा मुजफ्फरपुर में बड़े आत्मघाती हमले की आशंका व्यक्त की है. एजेंसियों से आ रही खबर के मुताबिक आइबी द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री को पटना या मुजफ्फरपुर में निशाना बनाने के लिए पांच आतंकियों का एक दस्ता देश में प्रवेश कर चुका है. आतंकियों का यह दस्ता पटना या मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री को निशाना बना सकता है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जिन पांच आतंकियों पर खुफिया एजेंसियों ने शक जाहिर किया है, वे सभी इंडियन मुजाहिदीन और सिमी से जुड़े हैं.

कई परियोजनाओं की होगी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे में कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनावों से पहले इसे राज्य में बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज माना जा रहा है.

रेल सेवाओं पर खासा जोर
मोदी 38 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा वे पांच मंत्रालयों के कार्यक्रम भी शुरू करेंगे. पीएम मोदी शेखपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह पांच मंत्रालयों-रेलवे, उर्जा, मानव संसाधन विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री बिहटा में बने आईआईटी-पटना के नए परिसर का उदघाटन करेंगे और पटना-मुंबई के बीच दो जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

76,000 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू करेंगे
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री बिहार में समेकित बिजली परियोजना के लिए 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली ‘दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना’ का शुभारंभ करेंगे. इस योजना में केंद्र सरकार 63,000 करोड़ रुपये का योगदान देगी. उन्होंने कहा कि इस योजना से बिहार के गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति की स्थिति सुधरेगी, इसके अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश की तर्ज पर यहां सिंचाई के लिए अलग से विशेष फीडर बनाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement