नाइजीरिया: बोको हरम के हमले में 29 छात्रों की मौत

संदिग्ध बोको हरम इस्लामवादियों ने एक माध्यमिक स्कूल के छात्रों पर मंगलवार को गोलीबारी की जिसमें 29 की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने बताया कि नाइजीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से में नरसंहार की यह ताजा घटना है.

Advertisement

aajtak.in

  • कानो (नाइजीरिया),
  • 26 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

संदिग्ध बोको हरम इस्लामवादियों ने एक माध्यमिक स्कूल के छात्रों पर मंगलवार को गोलीबारी की जिसमें 29 की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने बताया कि नाइजीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से में नरसंहार की यह ताजा घटना है.

सैन्य प्रवक्ता लाजारस एली ने बताया कि बंदूकधारियों ने योब प्रांत के बुनी यादी शहर में फेडरल गवर्नमेंट कॉलेज पर हमला किया. गौरतलब है कि ‘बोको हरम’ शब्द का मतलब है कि पश्चिमी शिक्षा निषिद्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement