पटना जिले के बख्तिायरपुर और मोकामा रेलवे स्टेशन के बीच राजकीय रेल पुलिस ने कोलकाता जाने वाली अपर इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार रात एक वन्य प्राणी तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 275 जिंदा कछुए जब्त किए.
पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र ने रविवार को बताया कि सात बैगों में रखे गए इन कछुओं को लेकर उस ट्रेन में सफर कर रहे गिरफ्तार तस्कर का नाम राज लाल है. वह उत्तर प्रदेश के अमेठी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि राज लाल कछुओं को वाराणसी से लेकर कोलकाता जा रहा था. पूछताछ में उसने और तीन लोगों के तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की है.
मिश्र ने बताया कि कछुओं की तस्करी उनके मांस से बनने वाले व्यंजनों के लिए भी होती है. लेकिन तस्कर से बरामद हरे रंग के कछुए पूर्वी एशियाई देशों में दवा बनाने के काम आते हैं. जब्त कछुए वन विभाग को सौंप दिए गए हैं.
पटना के जिला वन्य पदाधिकारी गोपाल सिंह ने कहा कि जब्त किए गए कछुओं में चार प्रजाति के जीव हैं. इनमें से दो चित्रा इंडिका और कछुआ टेक्टा लुप्त प्राय जीव की श्रेणी में आते हैं, जबकि दो अन्य की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन कछुओं को कुछ समय के लिए पटना स्थित इको पार्क में रखा जाएगा और बाद में उन्हें नदियों और सरोवरों में छोड़ा जाएगा.
जब्त कछुओं में एक करीब सात किलोग्राम जबकि बाकी अन्य 500-500 ग्राम के हैं. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कछुओं का व्यापार प्रतिबंधित है.
- इनपुट भाषा से
aajtak.in