सीरिया में हमलों में 26 व्यक्ति मारे गए

सीरिया के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में मिसाइल हमलों और बम विस्फोटों में 26 लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी ऐफे ने मंगलवार को अपनी एक रपट में सीरिया में मानवाधिकार पर्यवेक्षक (एसओएचआर) के हवाले से यह जानकारी दी है.

Advertisement
Map Syria Map Syria

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

सीरिया के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में मिसाइल हमलों और बम विस्फोटों में 26 लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी ऐफे ने मंगलवार को अपनी एक रपट में सीरिया में मानवाधिकार पर्यवेक्षक (एसओएचआर) के हवाले से यह जानकारी दी है.

उत्तरी प्रांत इदलिब की राजधानी में जमीन से जमीन पर मार करने वाले रॉकेट दागे गए और सेना ने हवाई हमले किए. इन हमलों में 14 व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. इदलिब पर शनिवार से अलकायदा से संबद्ध संगठन नुसरा फ्रंट का कब्जा है.

Advertisement

लंदन स्थित एक गैर सरकारी संगठन ने आशंका जताई है कि चूंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनकी हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. वहीं सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी शहर जेरा में जॉर्डन की सीमा के पास अल जीरा गांव में दो वाहनों में विस्फोट होने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए.

एसओएचआर के मुताबिक, कार्यकर्ताओं और आसपास के लोगों ने इन हमलों के पीछे सरकारी खुफिया एजेंसियों का हाथ बताया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, सीरिया में मार्च 2011 से शुरू हुए संघर्षो में नागरिकों और लड़ाकों सहित 220,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement