छत्तीसगढ़ में मिड डे मील खाने से 21 बच्चे बीमार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में मिड डे मील खाने के बाद 21 बच्चे बीमार हो गए हैं. जांजगीर चांपा जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंड्री गांव की एक प्राइमरी स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद 21 बच्चे बीमार हो गए.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • कोरबा,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:16 AM IST

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में मिड डे मील खाने के बाद 21 बच्चे बीमार हो गए हैं. जांजगीर चांपा जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंड्री गांव की एक प्राइमरी स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद 21 बच्चे बीमार हो गए.

बच्चों को पामगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया, गुरुवार को बच्चों को मिड डे मील दिया गया था. भोजन के बाद बच्चों की तबियत खराब होने लगी. जब स्कूल के शिक्षकों को बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली तो उन्होंने सभी बीमार बच्चों को अस्पताल भेजा.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों को भोजन में जो अचार परोसा गया था उसमें फफूंद लगा हुआ था. जिसे खाने के बाद बच्चे बीमार हुए. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement