PHOTOS में देखें नई Maruti Wagon R का हर कोना

2019 Maruti Suzuki Wagon R मारुति सुजुकी की नई Wagon R भारत में लॉन्च हो गई है. यहां देखें कार का हर कोना. 

Advertisement
 2019 Maruti Suzuki Wagon R 2019 Maruti Suzuki Wagon R

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

2019 Maruti Suzuki Wagon R को आखिरकार भारतीय बाजार में उतार दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4.19 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 5,69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. नई Wagon R प्राइमरी तौर पर  LXI, VXI और ZXI तीन वेरिएंट में उतारा गया है. हालांकि ये ट्रांसमिशन और इंजन के हिसाब से सात वेरिएंट में उपलब्ध होगी.

Advertisement

Maruti Suzuki Wagon R को दो पेट्रोल इंजन 1.0-लीटर और 1.2-लीटर में उतारा गया है. यहां AMT ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) का भी ऑप्शन मिलेगा. भारतीय बाजार में नई Wagon R का मुकाबला Hyundai Santro और Tata Tiago जैसी कारों से है. न्यू जेनरेशन मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में काफी अपडेट की गई है. नई थर्ड जेनरेशन मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी है और यहां नया ग्रिल और नए हेडलैम्प्स दिए गए हैं.

नई Wagon R 5th जेनरेशन Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिस पर Baleno और Swift को भी तैयार किया जाता है. यहां डायमेंशन और स्पेस के मामले में काफी बड़ी है. यहां अब केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा. यहां केबिन में नया डैशबोर्ड और एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस सिस्टम को मारुति द्वारा स्मार्टप्ले स्टूडियो कहा गया है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, व्हीकल इंफॉर्मेशन और ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ क्लाउड-बेस्ड सर्विस दी गई है.   केबिन में टू टोन फिनिशिंग भी देखने को मिलेगी.   

Advertisement

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यहां ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स सारे वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं. यहां देखें कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement