तेज हवाओं के कारण विंटर ओलंपिक के मुख्य आयोजन स्थल गेंगनियोंग ओलंपिक पार्क पर सब कुछ तहस नहस हो गया और करीब 16 लोग घायल हो गए. तेज हवाओं से होर्डिंग, टेंट और साजो सामान चारो तरफ बिखर गए. इसमें 13 स्टाफ और तीन दर्शक मामूली घायल हो गए.
पीटीआई के मुताबिक इसकी वजह से कल आइस खेलों की चार स्पर्धाओं के आयोजक प्लाजा को दर्शकों के लिए बंद करना पड़ा. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अस्पतालों में इन घायलों का इलाज चल रहा है.
विंटर ओलंपिक: नॉर्थ कोरिया का अमेरिकी अधिकारियों संग बैठक से इनकार
तेज हवाओं के चलने के कारण टेंट, बाड़ और अन्य चीजें उड़ने लगीं और इनके मलबे के कारण लोगों को चोटें आई हैं. आयोजन समिति के प्रवक्ता ने कहा कि स्टील की बाड़ और 60 टेंटों के करीब 120 टुकड़े गांगनेयुंग ओलंपिक पार्क में पाए गए. इस कारण 13 स्वयंसेवक और तीन दर्शक घायल हो गए.
इन तेज हवाओं के कारण अन्य आयोजन स्थल भी प्रभावित हुए हैं और इसके कारण कई स्पर्धाओं के आयोजन में देरी हो रही है और कई स्पर्धाओं को अन्य दिनों के लिए रद्द किया जा रहा है.
आपको बता दें कि 23वां विंटर ओलंपिक 9 फरवरी को शुरू हुआ था, जो 25 फरवरी तक चलेगा. यह इतिहास में सबसे बड़ा विंटर ओलंपिक है. विंटर ओलंपिक खेलों को आयोजित करने वाला प्योंगयोंग शहर वर्ष 1994 में नोर्वे खेलों के बाद सबसे ठंडा शहर है.
तरुण वर्मा