1 रुपये से लेकर 2,000 रुपये के नोट यहां लाखों में हो रहे हैं निलाम!

2,000 रुपये का नया नोट लाखों में बेचा जा रहा है, लेकिन इसे कितने लोग खरीद रहे हैं इसकी जानकारी नहीं है. 1 रुपये रुपये से लेकर 2000 तक के नोट लाखों में निलामी के लिए लगाए गए हैं.

Advertisement
ebay पर बिक रहे हैं 2000 रुपये के नोट ebay पर बिक रहे हैं 2000 रुपये के नोट

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

500 और 1,000 रुपये के नोट बंद होने के बाद अब बाजार में 2,000 और 500 रुपये के नोट आने शुरू हो गए हैं. इसी के साथ कुछ खास नोटों की निलामी भी शुरू हो गई है. ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर 2,000 रुपये के नोट निलामी के लिए अपलोड किए गए हैं. इनमें खास कोड दिए गए हैं जिन्हें लोग लकी मानते हैं.

Advertisement

लोगों ने 2,000 रुपये के कुछ नोटों को 3,500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ निलामी के लिए लगाया है. कुछ नोटों की कीमत तो 1.5 लाख रुपये तक भी है. इसे खरीदने के लिए यूजर्स को डेबिट, क्रेडिट और ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए कहा जा रहा है. हालांकि यह सिर्फ 2000 रुपये के नोटों के साथ ही ऐसा नहीं है, बल्कि यहां 1 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के नोटों को निलामी के लिए लगाया गया है जिसके सीरियल नंबर खास हैं.

उदाहरण के तौर पर 786 सीरियल नंबर वाले नोटों को सबसे ज्यादा पैसे में बिक्री के लिए रखा गया है.

 

 

गौरतलब है कि अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी ई-बे पर कोई भी यूजर अपना अकाउंट बना कर किसी सामान की बिक्री के लिए दर्ज कर सकता है. यानी आप यह न समझें कि इसे ई-बे ही बेच रही है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ईबे के प्रवक्ता ने फिलहाल ऐसा कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हुआ जिसमें नोटों की खरीद फरोख्त हुई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि इंडिपेंडेंट ऑनलाइन मार्केट के तौर पर ईबे किसी भी सेल द्वारा दर्ज किए गए सभी सामान पर कंट्रोल नहीं रखती है.

पिछले साल ईबे पर ऐसे नोटों की भरमार थी जिसे लाखों रुपये में निलामी के लिए लगाया गया था. हालांकि बाद में कंपनी को खास कोड वाले भारतीय नोटों की कथित बिक्री पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से नोटिस मिला. लेकिन फिर भी अगर आप ईबे या दूसरी ऑनलाइन वेबसाइट देखेंगे तो यहां धड़ल्ले से ऐसी करेंसी मिल रही हैं.

पढ़ें कैसे 1 रुपये के नोट 1 लाख रुपये में निलामी के लिए लगाए गए थे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement