इन 20 बातों की बदौलत इतिहास में दर्ज होगा बराक ओबामा का भाषण

अपने भारत दौरे के आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने भाषण से भारतीयों का दिल जीत लिया . उनके भाषण के दौरान सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. पढ़िए, उनके भाषण की खास 20 बातें.

Advertisement
Barack Obama Barack Obama

कुलदीप मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

अपने भारत दौरे के आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने भाषण से भारतीयों का दिल जीत लिया . उनके भाषण के दौरान सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. पढ़िए, उनके भाषण की खास 20 बातें.

1. मैं भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति बना. मेरे लिए गर्व की बात है.

2. पिछली भारत यात्रा के दौरान मैंने रोशनी के पर्व (दीवाली) को मुंबई में सेलिब्रेट किया था, बच्चों के साथ डांस किया था. अफसोस इस बार मैं बच्चों के साथ डांस नहीं कर सका.

3. सदी भर पहले अमेरिका ने स्वामी विवेकानंद का स्वागत किया था. उन्होंने संबोधित किया था- 'मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों! आज मैं कहता हूं- 'मेरे भारतीय भाइयों और बहनों.'

4. गणतंत्र दिवस पर हमने यहां की शाही मेहमाननवाजी को हमने देखा. खासकर मोटरसाइकिल पर जवानों के स्टंट हमें बहुत अच्छे लगे. लेकिन सीक्रेट सर्विस ने मुझे बाइक की सवारी नहीं करने दी. इसके बाद उन्होंने हिंदी में कहा, 'बहुत धन्यवाद.'

5. ओबामा ने फिल्म 'डीडीएलजे' का डायलॉग बोलने की कोशिश की. कहा, 'बड़े-बड़े देशों में.....आप समझ गए होंगे मैं क्या कहना चाहता हूं.'

6. मुझे पूरा भरोसा है कि भारत अमेरिका का बेस्ट पार्टनर रह सकता है. जीवन को बेहतर बनाने में अमेरिका भारत को पूरा सहयोग देगा.

7. मेरे दादा केन्या में ब्रिटिश आर्मी में कुक थे. जब मेरा जन्म हुआ, मेरे जैसे कई लोग दुनिया के कई हिस्सों में वोट नहीं कर सकते थे. अब हम ऐसे देशों में रहते हैं जहां कुक का पोता राष्ट्रपति बन सकता है और चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री.

8. एशिया पैसिफिक में भारत की बड़ी भूमिका का अमेरिका स्वागत करता है. हमारा लक्ष्य होना चाहिए, दुनिया को परमाणु हथियार से मुक्त करना.

9. हमें गर्व है कि अमेरिका में सबसे ज्यादा 30 लाख प्रवासी भारतीय हैं. वे अमेरिका को मजबूत बनाते हैं और दोनों देशों को करीब लाते हैं.

10. गरीबी खत्म करने की दिशा में भारत ने दुनिया के सभी देशों के मुकाबले सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. यह काम जारी रहना चाहिए.

11. मैं चाहता हूं कि जितने छात्र हर साल भारत से अमेरिका जाते हैं, उससे ज्यादा अमेरिका से भारत पढ़ने आएं.

12. बेटियों और बहनों को समान अधिकार और मौके देने होंगे. हमें ही इसके लिए आगे आना होगा. वे इसकी हकदार हैं. मेरी भी दो बेटियां हैं. हम अपनी बेटियों को मजबूत और सशक्त बनाएंगे. अगर महिलाएं सफल हैं, देश तभी कामयाब है. हम अमेरिका में महिलाओं को समान अवसर देने के लिए काम कर रहे हैं. भारत में भी पत्नियां और माताएं ही हैं जो परिवार को जोड़े रखती हैं.

13. मेरे लिए इस दौरे पर सबसे अहम चीज भारतीय सेना में नारी शक्ति का प्रदर्शन देखना रहा. खास तौर से मुझे गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली अधिकारी (पूजा ठाकुर) भी.

14. भारत को मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, शाहरुख खान और कैलाश सत्यार्थी पर गर्व है. भारत में टैलेंट की कमी नहीं है.

15. भारतीय भाइयों-बहनों. हम परफेक्ट देश नहीं हैं. हमारे सामने कई चुनौतियां हैं. हम में कई समानताएं हैं. हम कल्पनाशील और जुझारू हैं.

16. मैं दूसरी बार भारत आने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति हूं. लेकिन मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं ऐसा आखिरी राष्ट्रपति नहीं हूं. यह सिलसिला जारी रहेगा.

17. हम स्वच्छ ऊर्जा और स्वच्छ ईंधन की मुहिम का समर्थन करते हैं. तकनीक के क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है.

18. युवा भारतीय न सिर्फ देश की तरक्की की इबारत लिखेंगे, बल्कि दुनिया की तकदीर भी तय करेंगे.

19. भारत और अमेरिका दोनों देशों में हिंदू, मुसलमान, ईसाई, सिख, यहूदी, बौद्ध और जैन रहते हैं. भारत तब तक सफल होता रहेगा, जब तक वह धर्म के आधार पर न बंटे और एकजुट राष्ट्र बना रहे.

20. भारत और अमेरिका में सभी धर्मों के लोग हैं. हम सब एक ही बगिया के खूबसूरत फूल हैं. हम भारत पर भरोसा करते हैं. हम आपके सपने साकार करने में आपके साथ हैं. हमें आपका पार्टनर होने का गर्व है. जय हिंद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement