गलत रेलवे अनाउंसमेंट ने ली दो बच्चियों की जान

मध्य रेलवे के गुलाबगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सुबह गलत अनाउंसमेंट किए जाने से दो बच्चों की रेलगाड़ी से कटकर मौत हो गई ,जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की तथा चक्का जाम कर रेल यातायात बाधित कर दिया.

Advertisement

aajtak.in

  • विदिशा,
  • 26 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

मध्य रेलवे के गुलाबगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सुबह गलत अनाउंसमेंट किए जाने से दो बच्चों की रेलगाड़ी से कटकर मौत हो गई ,जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की तथा चक्का जाम कर रेल यातायात बाधित कर दिया.

रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार गुलाबगंज रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज नहीं है और अधिकतर लोग पटरी पार कर ही स्टेशन पर आते हैं. मंगलवार सुबह स्टेशन मास्टर ने अप गाड़ी के निकलने की अनाउंसमेंट की, इस दौरान कुछ लोग स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकल रहे थे तभी अनाउंसमेंट के बाद चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी जिससे पांच साल का मोहम्मद अली तथा उसकी आठ साल की बहन की रेल गाड़ी से कटने से मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना के बाद गुस्साए हजारों ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ कर आगजनी भी की और हजारों की संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. इससे दोनों ओर का यातायात अवरुद्ध हो गया. अनेक गाड़ियों को बीना, भोपाल और विदिशा स्टेशन पर रोका गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement