लालू यादव के जन्मदिन पर बिहार के लोगों को दोहरा उपहार

पटना के अखबारों में इसके लिए एक पेज का विज्ञापन छापा गया है, जिसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन पुलों का उद्धाटन करेंगे.

Advertisement
लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव

सुजीत झा

  • पटना,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन 11 जून को यादगार बनाने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पथ निर्माण मंत्री होने के नाते तेजस्वी ने बिहार की गंगा नदी पर बने दो अहम पुल का लोकार्पण जन्मदिन के अवसर पर करने जा रहे हैं. वह पटना से सोनपुर को जोड़ने वाले जेपी सेतु के पथ का उद्घाटन करने के अलावा आरा और छपरा को जोड़ने वाले नवनिर्मित उच्चस्तरीय एक्सट्राडोज्ल पुल को जनता को समर्पित करेंगे. इस पुल का नाम वीर कुंवर सिंह सेतु होगा.

Advertisement

पटना के अखबारों में इसके लिए एक पेज का विज्ञापन छापा गया है, जिसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन पुलों का उद्धाटन करेंगे. कार्यक्रम में भूतपूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षामंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थिति रहेंगे. तेजस्वी यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. हांलाकि यह कार्यक्रम पटना के संवाद से ही संचालित होगा. दोनों पुल के एक साथ लोकापर्ण से बिहार के लोगों का काफी फायदा होगा.

इसके साथ ही जर्जर हो चूके गांधी सेतु पर दबाव कम होगा. आर और छपरा के बीच दूरी आधी से भी कम हो जाएगी. पटना के लोगों के गंगा पार करने के लिए गांधी सेतु के अलावा एक और विकल्प जेपी सेतु मिल जाएगा. हांलाकि बीजेपी के विरोध के बावजूद तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर इन पुलों का लोकार्पण कार्यक्रम निर्धारित किया है, लेकिन बीजेपी के विरोध का यह असर जरूर हुआ कि इसे सरकारी तौर पर घोषित नहीं किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement