बॉक्स ऑफिस पर बनेगा महारिकॉर्ड, 700 करोड़ के क्लब में 'रजनी सर' की 2.0

भारत की ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई का महारिकॉर्ड बनाने जा रही है. माना जा रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा हो सकता है.

Advertisement
2.0 के एक सीन में रजनीकांत 2.0 के एक सीन में रजनीकांत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

मोबाइल रेडिएशन के खतरों से आगाह करती 2.0 निर्देशक शंकर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसका निर्माण करीब 550 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में हुआ है. ये भारतीय इतिहास की अबतक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. रजनीकांत और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म, पिछले महीने 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भारत की ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई का महारिकॉर्ड बनाने जा रही है. माना जा रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा तक हो सकता है.

Advertisement

बताते चलें कि फिल्म ने रिलीज के दो हफ्तों के भीतर ही 700 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. शंकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 700 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली कॉलीवुड के इतिहास की पहली फिल्म है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन के मुताबिक 2.0 ने अब तक दुनियाभर में 710.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने दो हफ्तों के अंदर सिर्फ तमिलनाडु में 166.98 करोड़ रुपये की कमाई की है.

विलेन से ऐसे हीरो बने रजनीकांत, यूनीक स्टाइल से बनाया दीवाना

मनोबाला के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 526.86 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने 27.31 करोड़, दूसरे दिन 32.57 करोड़, तीसरे दिन 36.45 करोड़, चौथे दिन 39.20 करोड़, पांचवे दिन 17.13 करोड़, छठे दिन 14.66 करोड़, और सातवें दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 16.80 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई.

Advertisement

दूसरी तमाम ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक 2.0 तीसरेहफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी रहेगी. ये मजबूती भारतीय बाजार के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी बनी रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे हफ्ते के बाद भी अमेरिका में करीब 100 थियेटर में फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है. तीसरे हफ्ते तक किसी भारतीय फिल्म के लिए इस तरह की स्क्रीनिंग को एक रिकॉर्ड माना जा रहा है.

रजनीकांत ने किस बॉलीवुड एक्टर से सीखी सिगरेट फ्ल‍िप स्टाइल

2.0 में मोबाइल और रेडिएशन के खतरे को लेकर एक खास ग्लोबल मैसेज दिया गया है. मैसेज यह कि दुनिया सिर्फ मनुष्यों भर के लिए नहीं है. फिल्म में रजनीकांत के कई अवतार नजर आए हैं. अक्षय कुमार ने पक्षीराजन की भूमिका निभाई है. 2.0 दर्जन भर से ज्यादा भाषाओं में दब करके रिलीज की गई है. फिल्म के हिंदी वर्जन पहले ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement