रकाबगंज गुरुद्वारे में बुधवार को 1984 दंगों में मारे गए सिखों की याद में स्मारक की नींव रख दी गई. एनडीएमसी की रोक के बाद भी ये कार्यक्रम हुआ.
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल और सुषमा स्वराज ने मिलकर नींव रखी. इस दौरान गुरुद्वारे के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई थी. सिर्फ पास धारकों को ही अंदर जाने दिया गया.
कुछ रास्तों पर बैरिकेंडिग भी की गई थी. कांग्रेस समर्थित सरना गुट मेमोरियल बनाने के हक में नहीं है जो हाल मे गुरुद्वारा कमेटी की सत्ता से बेदखल हुआ है.
गौरतलब है एनडीएमसी ने नोटिस जारी कर कहा था कि रकाबगंज में होने वाला किसी भी किस्म का निर्माण गैरकानूनी होगा और ऐसे में निर्माण करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी.
aajtak.in