जाति से बाहर की शादी तो ससुरालवालों ने किया लड़की को 'निर्वस्त्र'

जाति से बाहर शादी करने पर एक 19 साल की लड़की को उसके ससुरालवालों ने पहले निर्वस्त्र किया और फिर उसका सिर भी मूंड दिया.

Advertisement

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 13 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

जाति से बाहर शादी करने पर एक 19 साल की लड़की को उसके ससुरालवालों ने पहले निर्वस्त्र किया और फिर उसका सिर भी मूंड दिया.

ठाणे जिला के शाहपुर तालुका के पढगा पुलिस थाने में अपनी शिकायत में लड़की ने कहा कि उसके ससुरालवालों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और उसके सिर को मूंड दिया और बुरी तरह से पिटाई की. ससुरालवाले नहीं चाहते थे कि उनका बेटा योगेश उस लड़की से शादी करे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि ठाणे जिले के भिवंडी शहर के एक गोदाम में काम करने के दौरान योगेश से उसकी जान पहचान हुई थी.

अपने परिवार के विरोध के बावजूद पीड़िता और लड़के ने इस साल मई में शादी कर ली और भिवंडी तालुका में दाबाढे के पाली गांव में अपने अभिभावकों के घर में रहने लगे.

30 अगस्त को जब युगल लड़की के घर लौट रहा था तो योगेश के परिजन जबरदस्ती उसे अपने घर ले गए. घर के दरवाजे पर दोनों को बांध दिया और लड़की को निर्वस्त्र कर उसके सिर को मूंड दिया गया. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement