आरोपों में घिरे एकनाथ खडसे का दांव, समर्थन में आए 17 पार्षदों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को इस बात से थोड़ी राहत मिल सकती है कि उनके समर्थन में जलगांव नगर पालिका के 17 पार्षद सामने आए हैं. पार्षदों ने पार्टी पर नाराजगी जताते हुए सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है.

Advertisement
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे

सुरभि गुप्ता / कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को पार्टी से समर्थन नहीं मिलने से नाराज जलगांव नगर पालिका से बीजेपी के 17 पार्षदों ने इस्तीफा देने की धमकी दी है.

सामूहिक इस्तीफे की धमकी
जलगांव नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष वामन दादा खडसे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जलगांव BJP के 17 पार्षद इस्तीफा देने की तैयारी में हैं. सभी 17 पार्षदों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पाटिल के पास सामूहिक इस्तीफा देने की धमकी दी है.

Advertisement

मुंबई में बीजेपी अध्यक्ष से होगी मुलाकात
मिली जानकारी के मुताबिक जलगांव नगर पालिका से 17 पार्षद एकनाथ खडसे को पार्टी से सहयोग ना मिलने पर नाराज हैं. इस सिलसिले में वे गुरुवार को महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष से मुंबई में मुलाकात करेंगे.

खडसे पर लगे हैं कई आरोप
गौरतलब है कि खडसे पर आरोप लगे हैं कि उनके घर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का फोन आया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही उन पर MIDC की जमीन बेचने पर घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है. विपक्षी दल खडसे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement