चीन में प्रदूषण से निपटने के लिए बड़ा कदम, 17000 फैक्ट्रियां बंद

चीन ने प्रदूषण से निपटने के लिए बड़ा फैसला लिया है. 17,000 फैक्ट्रियां बंद कर दीं. 28,000 से ज्यादा फैक्ट्रियों को अपने ऑपरेशन बंद करने को कहा है.

Advertisement
चीन में 28,600 फैक्ट्रियों को संचालन रोकने के आदेश चीन में 28,600 फैक्ट्रियों को संचालन रोकने के आदेश

विकास वशिष्ठ

  • बीजिंग,
  • 26 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

चीन में शनिवार को 17000 फैक्ट्रियां बंद कर दी गईं. 28,600 फैक्ट्रियों को अस्थायी रूप से संचालन बंद करने का आदेश दिया गया है. ताकि लगातार हवा में घुल रहे जहर को कुछ हद तक रोका जा सके. चीन के पर्यावरण मंत्रालय ने यह आदेश दिया. ये सभी फैक्ट्रियां तय सीमा से ज्यादा प्रदूषण फैला रही थीं.

हॉटलाइन से मिली मदद
चीन के इस फैसले पर पहुंचने के पीछे हॉटलाइन का बड़ा महत्व है. सरकार ने सितंबर में ही हॉटलाइन शुरू की थी और लोगों से प्रदूषण की शिकायतें दर्ज कराने को कहा था. मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12,369 फोन आए और उसके बाद यह फैसला लिया गया. इसी से पता चला कि 63,700 कंपनियां तो गैरकानूनी निर्माण के प्रोजेक्ट में लगी हैं.

Advertisement

सबसे ज्यादा शिकायतें इन कंपनियों की
सबसे ज्यादा शिकायतें केमिकल, मेटल प्रोसेसिंग और मिनरल मेटल प्रोसेसिंग कंपनियों की आई थीं. शिकायतें मिलने के बाद नवंबर में मंत्रालय ने 504 टीमें बीजिंग समेत देशभर के अन्य हिस्सों में जांच के लिए भेजी थी. इसी जांच के दौरान पर्यावरण नियमों के उल्लंघन का पता चला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement