बचपन से दलाई लामा को फिल्मों से रहा है खास लगाव, इन मूवीज में आए नजर

खाली समय में दलाई लामा अपने घर की छत पर चढ़कर दूरबीन की मदद से सारे शहर का नजारा देखते थे. वे लोगों को आते-जाते देखते थे और कुदरत की खूबसूरती देखते थे.

Advertisement
14वें दलाई लामा 14वें दलाई लामा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

14वें दलाई लामा ल्हामो थोनडप 6 जुलाई को अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं. दलाई लामा को दुनियाभर में शांति का संदेश देने के लिए नोबल पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. वे पिछले काफी समय से भारत में रह रहे हैं. दलाई लामा जब छोटे थे तभी से उन्हें फिल्मों से बहुत प्यार रहा है. बचपन से ही उन्हें घर के बाहर निकलने की ज्यादा इजाजत नहीं थी. उनका जीवन एक साधारण बच्चे से अलग था. उन्हें बचपन से ही भगवान के बराबर की उपाधि दी गई थी.

Advertisement

खाली समय में दलाई लामा अपने घर की छत पर चढ़कर दूरबीन की मदद से सारे शहर का नजारा देखते थे. वे लोगों को आते-जाते देखते थे और कुदरत की खूबसूरती देखते थे. एक दफा उन्हें पता चला कि फिल्म नाम की एक चीज होती है जिसे देखना काफी एंटरटेनिंग होता है. दलाई लामा की उम्र उस समय बहुत छोटी थी. भले ही वे एक बड़े पद पर थे मगर बावजूद इसके उनका दिमाग बच्चों सा ही था. उस समय तिब्बत में जहां दलाई लामा रहते थे वहां 2 अंग्रेज आकर ठहरे हुए थे.

एक लाख रुपये का बिल आने पर अरशद वारसी ने किया ट्वीट, कंपनी ने दिया ये जवाब

दोनों ऑस्ट्रियन माउंटेनर थे. एक का नाम Heinrich Harrer था और दूसरे का नाम Peter Aufschnaiter था. हेनरिक ने करीब 7 साल तिब्बत में बिताए और धीरे-धीरे वे दलाई लामा के अच्छे साथी बन गए. हालांकि वे दलाई लामा से उम्र में काफी बड़े थे. मगर दलाई लामा खाली समय में उन्हें बुलाते और उनसे दुनियाभर के बारे में जानकारी हासिल करना पसंद करते. एक रोज दलाई लामा ने इच्छा जताई कि वे चाहते हैं कि तिब्बत में उनके घर के पास एक फिल्म सेट बने. जिसके बाद हेनरिक ने उनकी ये इच्छा पूरी की थी.

Advertisement

सरोज खान संग संजय कपूर का था खास रिश्ता, बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात

हेनरिक ने बाद में तिब्बत और दलाई लामा से मिलने के अपने एक्सपीरिएंस पर एक किताब लिखी थी. किताब का नाम उन्होंने 7 इयर्स इन तिब्बत रखा था. इस किताब पर आगे चलकर एक इसी टाइटल से एक फिल्म बनी. फिल्म में हेनरिक का रोल एक्टर ब्रेड पिट ने प्ले किया था. जबकि दलाई लामा का रोल भूटानी एक्टर Jamyang Jamtsho Wangchuk ने प्ले किया था. फिल्म में इंडियन एक्टर डैनी डेनजोंग्पा भी अहम रोल में थे.

कई सारी फिल्मों में आए नजर

बता दें कि दलाई लामा ने दुनियाभर को अपने ज्ञान के प्रकाश से सराबोर किया है. उन्होंने लोगों तक शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश पहुंचाने के लिए कई सारी किताबे लिखी हैं. करुणा का अभिप्राय कहे जाने वाले दलाई लामा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. इन फिल्मों में ब्रिंगिंग तिब्बत होम, व्हाट रिमेन्स ऑफ अस, व्हील ऑफ टाइम, द सन बिहाइंड द क्लाउड्स, कुंदन और जर्नी ऑफ जैन्सकर जैसी फिल्में शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement