14 साल पहले रिलीज हुई थी नो एंट्री, अनिल-बोनी कपूर ने ट्वीट कर किया याद

साल 2005 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्मों में से एक थी अनिल कपूर, सलमान खान, बिपाशा बसु और फरदीन खान स्टारर नो एंट्री. सोमवार को इस फिल्म को रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं.

Advertisement
अनिल कपूर, फरदीन खान और सलमान खान अनिल कपूर, फरदीन खान और सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

साल 2005 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्मों में से एक थी अनिल कपूर, सलमान खान, बिपाशा बसु और फरदीन खान स्टारर 'नो एंट्री'. सोमवार को इस फिल्म को रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं. शाहरुख खान ने इस फिल्म के एस सीन का एक GIF अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. सीन में अनिल कपूर फरदीन खान को पॉजिटिव रहने की बात समझाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में अनिल कपूर ने लिखा, "पॉजिटिव होना मेरे खून में है. नो एंट्री को 14 साल हो गए हैं." अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली ने भी अहम किरदार निभाए थे. फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 14 साल होने पर पोस्ट की है.

बोनी कपूर ने लिखा, "साल 2005 की सबसे बड़ी हिट, नो एंट्री आज अपनी 14वीं एनिवर्सरी मना रही है. जल्द ही हम ज्यादा चुलबुली, ज्यादा नटखट और ज्यादा मनोरंजन वाली नो एंट्री 2 देखेंगे. शुक्रिया अनीस बज्मी और प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोग." बता दें कि साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को लेकर पिछले काफी वक्त से बातचीत चल रही है. पहली फिल्म का निर्देशन कर चुके अनीस बज्मी ही दूसरी फिल्म का भी निर्देशन करेंगे.

Advertisement

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि फिल्म के दूसरे पार्ट में अर्जुन कपूर नजर आएंगे, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि फिल्म में सलमान खान अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें हैं हालांकि कास्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. जहां तक सलमान के फिल्म में होने की बात है तो सलमान फिलहाल दबंग 3, शेर खान और इंशा अल्लाह जैसे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement