ब्रिटेन में एक नाबालिग पर इस्लामी आतंकी हमले की साजिश का आरोप

14 साल के इस लड़के पर ब्रिटेन के आतंकवाद संबंधी कानून की इस्लामी आतंकवाद संबंधी धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है. आतंकवाद रोधी पुलिस ने एक बयान में कहा कि पहले उस लड़के को 12 जून को हैम्पशायर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, बाद में उसे आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो) आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:11 AM IST

  • आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप
  • लंदन की एक अदालत में किया गया पेश
ब्रिटेन में एक 14 साल के लड़के पर इस्लामी आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप लगा है. हैम्पशायर के दक्षिणी इंग्लैंड में रहने वाले इस 14 वर्षीय लड़के को गुरुवार को लंदन की एक अदालत में पेश किया गया. हालांकि इस युवक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि वो नाबालिग है.

Advertisement

14 साल के इस लड़के पर ब्रिटेन के आतंकवाद संबंधी कानून की इस्लामी आतंकवाद संबंधी धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है. आतंकवाद रोधी पुलिस ने एक बयान में कहा कि पहले उस लड़के को 12 जून को हैम्पशायर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, बाद में उसे आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आतंकवाद विरोधी इकाई ने इस बीच आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी शख्स को कुछ भी संदिग्ध दिखे तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें, क्योंकि वह आतंकवादी गतिविधि से जुड़ा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement