प्रशांत भूषण के साथ आईं 131 हस्तियां, अवमानना की कार्यवाही का किया विरोध

सुप्रीम कोर्ट के कदम का विरोध करने वालों में सबसे प्रमुख नाम सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस रूमा पाल और जस्टिस जास्ती चेलमेश्वर के हैं. इनके अलावा 131 हस्तियों में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस गांगुली और जस्टिस जीएस सिंघवी भी शामिल हैं.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

  • विरोध करने वालों में SC के 8 रिटायर्ड जज भी शामिल
  • प्रशांत भूषण के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का विरोध

सुप्रीम कोर्ट के 8 रिटायर्ड जज और हाईकोर्ट के 2 रिटायर्ड जजों सहित देश की 131 हस्तियों जिनमें पूर्व नौकरशाह और शिक्षाविद भी शामिल हैं, ने वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई शुरू करने के सुप्रीम कोर्ट के कदम का विरोध किया है.

Advertisement

विरोध करने वालों में सबसे प्रमुख नाम हैं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस रूमा पाल और जस्टिस जे. चेलमेश्वर. इनके अलावा 131 हस्तियों में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस गांगुली और जस्टिस जीएस सिंघवी भी शामिल हैं.

इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के ही कदम का विरोध करने वालों में सुप्रीम कोर्ट के ही पूर्व न्यायाधीश जस्टिस गोपाल गौड़ा, पूर्व न्यायाधीश जस्टिस आफताब आलम और पूर्व न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत सेन का नाम प्रमुख है.

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मदन बी लोकुर भी इस लिस्ट में शामिल हैं और हस्ताक्षरकर्ताओं की सूची में आगे हैं.

इसे भी पढ़ें --- राजस्थान में सीएम बनाम राज्यपाल, गहलोत के मंत्री बोले- बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं गवर्नर

सुप्रीम कोर्ट के 8 पूर्व न्यायाधीशों के अलावा हाईकोर्ट के भी 2 पूर्व न्यायाधीश शामिल हैं और इनके नाम हैं जस्टिस अंजना प्रकाश और जस्टिस एपी शाह.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- पायलट गुट की अर्जी स्वीकार, राजस्थान के दंगल में अब मोदी सरकार भी पक्षकार

जस्टिस अंजना प्रकाश पटना हाईकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रही हैं तो जस्टिस एपी शाह दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे हैं और इनका नाम हस्ताक्षरकर्ताओं की शुरुआती सूची में शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement