ISIS ने 12 लोगों के सिर कलम किए

इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने लीबिया के तटीय शहर सिरते में युद्ध के दौरान 12 लोगों के सिर कलम कर दिए हैं. मारे जा चुके पूर्व तानाशाह मोअमर कज्जाफी के गृहनगर सिर्ते पर कब्जे को लेकर बीते मंगलवार से संघर्ष चल रहा है. लीबिया के एक शीर्ष राजनयिक ने शहर में ‘नरसंहार’ होने की आशंका को लेकर आगाह किया है.

Advertisement

aajtak.in

  • त्रिपोली,
  • 15 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने लीबिया के तटीय शहर सिरते में युद्ध के दौरान 12 लोगों के सिर कलम कर दिए हैं. मारे जा चुके पूर्व तानाशाह मोअमर कज्जाफी के गृहनगर सिर्ते पर कब्जे को लेकर बीते मंगलवार से संघर्ष चल रहा है. लीबिया के एक शीर्ष राजनयिक ने शहर में ‘नरसंहार’ होने की आशंका को लेकर आगाह किया है.

सरकारी समाचार एजेंसी लाना ने खबर दी है कि जिन 12 लोगों के सिर कलम किए गए वे स्थानीय बंदूकधारी थे. सिर्ते में अब भी संघर्ष चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement