शादी की बात पर ज्यादातर लड़कियां बनाती हैं ये 12 बहाने

आज के समय में लड़कियों के लिए करियर पहले है और शादी बाद में. वो प्यार, इश्क और मुहब्बत के बारे में सोचती तो हैं लेकिन करियर और बाकी चीजों को भुलाकर नहीं.

Advertisement
शादी से बचने के बहाने शादी से बचने के बहाने

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

अब वो वक्त नहीं है जब लड़कियां 18 साल की होते ही ब्याह दी जाएं. आज के समय में लड़कियों के लिए भी करियर पहले है और शादी बाद में. वो प्यार, इश्क और मुहब्बत के बारे में सोचती तो हैं लेकिन करियर और बाकी चीजों को भुलाकर नहीं. वो शादी करना तो चाहती हैं लेकिन तब जब वो उसके लिए तैयार हों न कि किसी के दबाव में आकर.

Advertisement

एक ओर जहां लड़कियों की सोच में बदलाव आया है वहीं समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग अब भी ये मानता है कि लड़कियों को 20 से 25 साल की उम्र में शादी कर लेनी चाहिए. ऐसे में लगभग हर लड़की को शादी से जुड़े कुछ ऐसे सवालों और बातों से दो-चार होना पड़ता है जिसे वो कभी नहीं सुनना चाहतीं. शादी से जुड़ी बातों को टालने के लिए ज्यादातर लड़कियां ये बहाने बनाती है.

1. मैं अभी पढ़ना चाहती हूं.

2. मैं विदेश जाना चाहती हूं और उसके बाद ही शादी के बारे में सोचूंगी.

3. फिलहाल मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहती हूं.

4. मुझे लड़कों में कोई इंटरेस्ट नहीं है.

5. मैं शादी ही नहीं करना चाहती.

6. पहले मुझे थोड़ा वजन कम करने दो. उसके बाद मैं शादी के बारे में सोचूंगी.

Advertisement

7. मुझे खाना बनाने नहीं आता. पहले मैं खाना बनाना तो सीख लूं.

8. कोई लड़का मुझे पसंद नहीं करेगा.

9. मैं अब तक अपने पुराने प्यार को भुला नहीं पायी हूं.

10. फिलहाल मैं सिर्फ और सिर्फ खुद के लिए जीना चाहती हूं.

11. मैं फिलहाल पैसे कमाना चाहती हूं.

12. मैं अपने मम्मी-पापा को छोड़कर कहीं नहीं जाउंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement