पुलिस अकेडमी की ट्रेनिंग में सिर्फ 3 IPS अधिकारी पास, 119 हुए फेल

हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इस साल इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में चुने गए 122 में से 119 ऑफिसर पुलिस एकेडमी के एग्जाम में फेल हो गए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इस साल इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में चुने गए 122 में से 119 ऑफिसर पुलिस एकेडमी के एग्जाम में फेल हो गए हैं. इस परीक्षा में सिर्फ 3 आईपीएस अधिकारी ही पास हो पाए हैं. दरअसल आईपीएस में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी से ग्रेजुएशन के दौरान अफसरों को एग्जाम पास करना जरूरी होता है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, हालांकि इस परीक्षा में पास होने के बाद भी उन्हें आगे मौके दिए जाएंगे और अभी सभी ऑफिसर्स को ग्रेजुएट घोषित कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार ऑफिसर्स को ग्रेजुएट घोषित करने के साथ प्रोबेशनर बना दिया गया है, हालांकि अगले प्रयासों में भी परीक्षा पास ना होने पर उन्हें सेवा से बाहर किया जा सकता है.

जानें- क्या है IAS, IPS, IFS में अंतर, ऐसे तय होती है सैलरी

बताया जा रहा है कि पहली बार इतने खराब नतीजे जारी हुए हैं, जबकि इससे पहले साल 2016 में दो आईपीएस अधिकारी ही असफल हुए थे, जबकि इस बार तीन उम्मीदवार ही पास हुए हैं. बता दें कि 133 में उन अधिकारियों का नाम शामिल है, जो विषयों में सफल नहीं हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फॉरन पुलिस फोर्स के सभी अफसर फेल हो गए हैं. अब अधिकारी एक बार फिर परीक्षा में भाग लेंगे.

Advertisement

इस IPS कपल से खौफ खाते हैं नक्सली, जंगलों में कर रहे हैं खात्मा

बता दें कि अधिकारियों के फेल होने के बाद भी उन्हें नियुक्ति दी जानी होती है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (NPA), भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण देती है, जिनका चयन पूरे भारतवर्ष में संचालित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) के माध्यम से किया जाता है.

वहीं प्रशिक्षित अधिकारियों को उनके राज्यों में सहायक पुलिस अधीक्षक (Assistant Superintendent of Police (ASP)) के पद पर नियुक्त किया जाता है, पुलिस बल के अन्य उप-पदों पर तैनात कर्मचारी इनके नेतृत्व में काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement