'112' जल्द बनेगा देश का राष्ट्रीय इमरजेंसी नंबर

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने देश को पहला राष्ट्रीय इमरजेंसी नंबर देनी की तैयारी कर ली है. जल्द ही '112' देश का राष्ट्रीय इमरजेंसी नंबर बन सकता है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने देश को पहला राष्ट्रीय इमरजेंसी नंबर देने की तैयारी कर ली है. जल्द ही '112' देश का राष्ट्रीय इमरजेंसी नंबर बन सकता है. जैसे अमेरिका और कनाडा में 911 और ब्रिटेन में 999 इमरजेंसी नंबर के रूप में काम करते हैं. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.

ट्राई की कोशिश इस नंबर को देश के प्रमुख हेल्पलाइन नंबर के रूप में आगे बढ़ाने की है. टेलीकॉम रेगुलेटर संस्था की कोशिश पहले से मौजूद नंबरों जैसे कि 100 (पुलिस), 101(फायर), 102(एंबुलेंस) और 108 (डिजास्टर मैनेजमेंट) को 112 में समाहित कर देने की है.

Advertisement

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इमरजेंसी नंबर आने वाले कॉल को मोबाइल नेटवर्क पर प्राथमिकता दी जाएगी और साथ ही एसएमएस पर आधारित पहुंच की भी अनुमति होगी. ट्राई का यह भी कहना है कि एजेंसियों को कॉलर की लोकेशन और डिटेल्स भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि कॉल मिलने के साथ ही मदद पहुंचाई जा सके.

शुरुआती चरण में इसके तहत पुलिस, फायर, एंबुलेंस, महिलाओं के लिए हेल्पलाइन, सीनियर सिटीजन और बच्चों के लिए इमरजेंसी सेवाओं को जोड़ा जाएगा.

ट्राई की सिफारिशों को सरकार के सामने प्रस्तुत किया गया है, जो कि इस मसले पर अंतिम निर्णय लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement