11 ऐसी बातें जो किसी गर्भवती को भूलकर भी न कहें

गर्भावस्था का समय किसी भी महिला के लिए एक ऐसा वक्त होता है जब वो कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक बदलावों से गुजर रही होती है.

Advertisement
11 ऐसी बातें जो भूलकर भी किसी गर्भवती को नहीं कहें 11 ऐसी बातें जो भूलकर भी किसी गर्भवती को नहीं कहें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

गर्भावस्था का समय किसी भी महिला के लिए एक ऐसा वक्त होता है जब वो कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक बदलावों से गुजर रही होती है.

आमतौर पर हम सभी कोशिश करते हैं कि उसे ज्यादा से ज्यादा आराम दें और उसे खुश रखें. पर कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारी कही कुछ बातें गर्भवती महिला को अजीब लग सकती हैं. या फिर उसे दुख पहुंचा सकती हैं. ये कुछ ऐसी ही बातें हैं जो हम अक्सर गर्भवती महिला से कह देते हैं:

Advertisement

1. वाह! ये कैसे हो गया?

2. अरे क्या आप प्रेग्नेंट हैं?

3. ये क्या हो गया?

4. क्या इसकी योजना थी?

5. क्या तुम तैयार हो?

6. क्या तुम्हे डर लग रहा है?

7. तुम्हें दर्द हो रहा होगा?

8. मुझे समझ आ रहा है तुम क्या महसूस कर रही होगी?

9. अपने शरीर को देखा है?

10. तुम कैसी दिख रही हो? तुम्हारे चेहरे की रौनक खो गई है.

11. तुम तो अब बहुत कुछ खा भी नहीं सकती होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement