शौचालय बनवाने की खातिर 102 साल की महिला ने बेच दीं घर की सारी बकरियां

शौचालय न होने की वजह से ससुराल जाने से इनकार करने जैसी बातें तो हाल के दिनों में खूब देखी-सुनी गई हैं, लेकिन यह मामला एकदम हटकर है. छत्तीसगढ़ में 102 साल की महिला ने बकरियां बेचकर घर में टॉयलेट बनवाया है.

Advertisement
हर किसी को रखना होगा साफ-सफाई का ध्यान हर किसी को रखना होगा साफ-सफाई का ध्यान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

शौचालय न होने की वजह से ससुराल जाने से इनकार करने जैसी बातें तो हाल के दिनों में खूब देखी-सुनी गई हैं, लेकिन यह मामला एकदम हटकर है. छत्तीसगढ़ में 102 साल की महिला ने बकरियां बेचकर घर में टॉयलेट बनवाया है.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर छापी है. जानकारी के मुताबिक, कुवारबाई यादव नाम की महिला ने अपनी सारी बकरियां 22 हजार रुपये में बेच दीं, ताकि फिर शौच के लिए बाहर जाने की नौबत न आए. कुवारबाई से प्रेरित होकर उनके गांव के दूसरे लोग भी अपने-अपने घरों में शौचालय बनवा रहे हैं. इस तरह करीब 450 नए शौचालय बनने जा रहे हैं.

Advertisement

इस काम में प्रशासन ने भी पूरा सहयोग करने की बात कही है. डीएम ने इस मुहिम को मनरेगा से जोड़कर सरकार से सब्स‍िडी दिलवाने का भी इंतजाम किया है. बहरहाल, धीरे-धीरे ही सही PM मोदी का स्वच्छ भारत मिशन रंंग लाता नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement