ऐसे करें प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी

प्री बोर्ड परीक्षा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है स्टूडेंट्स में टेंशन बढ़ना लाजिमी है. प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी से जुड़े 10  महत्वपूर्ण टिप्स...

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

जैसे-जैसे बोर्ड एग्जाम नजदीक आ रहे हैं. स्टूडेंट्स तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं. बोर्ड एग्जाम देने से पहले स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड परीक्षा से गुजरना पड़ता है. इस परीक्षा का परिणाम महत्व तो नहीं रखता मगर इस परीक्षा के नतीजे आपको बताते हैं कि आपकी तैयारी किस स्टेज पर है.

प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी से जुड़े कुछ 10 महत्वपूर्ण टिप्स...

Advertisement

1. एक बार अपने सिलेबस को देखें और नोट बुक में नोट कर लें कि आप कहां मजबूत हैं और कहां कमजोर पड़ रहे हैं.

2. सिलेबस को देखने के बाद एक स्ट्रैटजी बनाएं और उसमें जहां तक संभव हो हर पहलू को छूने की कोशिश करें.

3. पढ़ाई करने के लिए इधर-उधर की गाइड से ज्यादा NCERT बोर्ड की किताबों पर ध्यान लगाएं.

4. सैंपल क्वैशचन पेपर को कम से कम समय में हल करने की कोशिश करें.

5. विज्ञान के डायग्राम वाले सवालों को बनाने के लिए एक बार सारे डायग्राम बनाकर देखें और उसके स्पेशल प्वाइंट्स याद कर लें.

6. किसी भी सवाल को हल करते हुए यह जरुर देख लें कि आपको उसमें कहां कठिनाई हो रही है. उसे नोट करें और याद रखें ताकि आगे ऐसा न हो.

Advertisement

7.लगातार अपने शिक्षकों के संपर्क में बनें रहें और उनसे अपनी हर परेशानी शेयर करें ताकि वे आपकी मदद कर सकें.

8. इतिहास, साहित्य और थ्योरीज वाले प्रश्नों को संक्षेप में तैयार करें और उसके महत्वपूर्ण प्वाइंट्स याद कर लें.

9. सोशल साइंसेज वाले विषयों में तारीख और साल पूछे जाते हैं , इसलिए बेहतर है कि एग्जाम से पहले उन्हें एक जगह लिखें और रोजाना थोड़ा वक्त दें.

10. अभी तक क्लास के जमा किए गए स्टडी मैटेरियल को भी दोहराना फायदेमंद होगा. इससे न केवल आपका समय बचेगा बल्कि पुराने सारी चीजें आपके ध्यान में वापस आ जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement