शीना बोरा मर्डर केस में राहुल मुखर्जी की कॉल रिकॉर्डिंग्स ने नया मोड़ ला दिया है. ये कॉल रिकॉर्डिंग्स शीना की हत्या के बाद इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से राहुल की बातचीत है. 'आज तक' के हाथ ऐसी 20 कॉल रिकॉर्डिंग्स आई हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि इंद्राणी और पीटर ने शीना को लेकर राहुल को गुमराह करने की कोशिश की. जानें क्या हुई बातचीत-
1) पीटर से शीना के बारे में पूछता है...
राहुल और पीटर के बीच फोन पर बातचीत हो रही है. इंद्राणी कॉन्फ्रेंस पर है. राहुल, पीटर से शीना के बारे में पूछता है.
पीटर: मुझे नहीं मालूम कि शीना कहां है. शायद वह किसी के साथ बाहर गई हो, जब उसका मन होगा तब वापस आ जाएगी.
राहुल: आखिरी बार शीना की बात इंद्राणी से हुई थी. शीना ने इंद्राणी को सुबह एक मैसेज भी भेजा था. शीना ने मुझे भी दो मैसेज भेजा. वह थोड़ी परेशान है.
पीटर: मुझे नहीं पता, तुम पता लगाओ. गोवा आओ और मुझे सारी बात बताओ ताकि साथ बैठकर मामला समझा जा सके.
राहुल: मैं सिर्फ शीना को एकबार देखना चाहता हूं.
2) सोशल मीडिया से गायब हो गई शीना
राहुल: मुझे शीना की चिंता हो रही है. उसने पिछले कई दिनों से किसी से भी संपर्क नहीं किया है. वह सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक्टिव नहीं है. शीना के सारे दोस्त और साथ काम करने वाले लोग उसकी गुमशुदगी को लेकर परेशान हैं. शीना ने कभी भी काम से छु्ट्टी नहीं ली थी.
पीटर: (कोई जवाब नहीं मिलता और फोट कट जाता है.)
3) ...और राहुल की बात टाल गए पीटर
पीटर: शीना अपना इस्तीफा देना चाहती थी.
राहुल: शीना को ऑफिस से दो लोग ढूंढते हुए आए थे.
(राहुल कॉन्फ्रेंस पर इंद्राणी से कहता है)
राहुल: शीना इंग्लैंड के किसी कॉलेज में दाखिला भी लेना चाहती थी, लेकिन उसे यह समझ में नहीं आ रहा कि उसने अचानक से ऑफिस क्यों छोड़ दिया.
राहुल: (पीटर से) आपने एक साल पहले कहा था अगर शीना गायब हो जाए तो क्या होगा. (पीटर बात टाल जाता है.)
पीटर और इंद्राणी, राहुल से शीना के ऑफिस से आए दोनों लोगों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
राहुल: कोई परेशान होने वाली बात तो नहीं है.
पीटर और इंद्राणी: नहीं ऐसा कुछ नहीं है.
4) पीटर ने कहा- तुम तलाश करो
पीटर: तुम अपनी तरफ से तलाश करो. तुम जानते हो, कि सभी ने कोशिश की है तीन हफ्ते, दो हफ्ते, एक हफ्ते. लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला. कोई नहीं जानता वह कहां है? वह कहां गई है? उसे क्या हुआ है?
5) शीना ने इंद्राणी से लिए थे कुछ पैसे
इंद्राणी: शीना के ऑफिस के एचआर ने भी शीना के बारे में पूछा, क्योंकि उसने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है और वह ऑफिस भी नहीं जा रही है.
इंद्राणी: पुलिस को पूरी जानकारी दे दी गई है और अब वह इस पर कार्रवाई करेंगे. शीना ने मुझसे कुछ पैसे भी लिए थे.
इंद्राणी यह कहकर फोन काट देती है कि शीना के बॉस का फोन आ रहा है.
6) शीना का कोई ब्वॉयफ्रेंड है
इंद्राणी: निशांत खुराना नाम के एक शख्स का फोन आया आया था जो कि शीना का ब्वॉयफ्रेंड है. शीना उसके साथ नागपुर में है. मुझे नहीं पता दोनों में कब से रिलेशन है.
पीटर और इंद्राणी: राहुल तुम चिंता मत करो और अपनी लाइफ में आगे बढ़ो.
इंद्राणी: राहुल, शायद शीना तुमसे नहीं मिलना चाहती होगी.
राहुल: अगर ऐसा होता तो वह कम से कम एक बार वह मुझसे बात जरूर करती.
7) वह रॉयल चाइना रेस्टोरेंट जा रही है
राहुल: गुमशुदा होने से पहले शीना ने मुझे मैसेज किया था कि वह आपके और डैड के साथ डिनर के लिए रॉयल चाइना रेस्टोरेंट के लिए जा रही है.
राहुल: मैंने होटल में फोन करके पूछा तो उन लोगों ने बताया कि इस नाम से कोई टेबल बुक ही नहीं थी.
8) कोई कॉल आए तो घबराना नहीं
इंद्राणी: राहुल, अगर तुम्हारे पास अचानक से कोई कॉल आए तो घबराना मत. पुलिस जांच कर रही है. वह तुमसे पूछ सकते हैं कि आखिरी बार कब बात हुई, ये सब.
इंद्राणी: तुम उसके साथ रहे हो इसलिए तुमसे सवाल किए जा सकते हैं. इसलिए घबराना मत. अब हमें भी चिंता हो रही है.
9) जरूरत पड़ी तो हम मुंबई आ जाएंगे
इंद्राणी: राहुल तुम्हारे पास मेरा नंबर है. अगर कोई जरूरत हो, तो हम मुंबई आ जाएंगे. चिंता मत करो. हमने क्राइम ब्रांच के हेड से भी बात की है. हम इतना ही कर सकते हैं.
10) ये नागपुर वाला कौन है
इंद्राणी: मेरा बस इतना कहना है कि मैं नहीं जानती, ये नागपुर वाला आदमी कौन है. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. ठीक है.
इंद्राणी: मैं बस इतना जानना चाहती हूं कि वो अब ठीक है. बस. इसके आगे तुम जानो.
स्वपनल सोनल