वो 10 ख्‍वाहिशें...जिन्‍हें पूरा करने का ख्‍वाब हर लड़की देखती है

हर लड़की चाहती है कि उसकी जिंदगी में कोई ऐसा हो, जिससे वो अपनी हर बात शेयर कर सके. उससे प्यार कर सके, लड़ सके, अपनी परेशानियों में उसके कंधे पर सिर रखकर रो सके.

Advertisement
हर लड़की के दिमाग में चलती हैं ये बातें हर लड़की के दिमाग में चलती हैं ये बातें

हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी जिंदगी में कोई ऐसा हो, जो सबसे खास हो. चाहे वह दोस्‍त हो, ब्‍वायफ्रेंड या पति, कोई भी ऐसा, जिससे वह जब चाहे जो कह दे. उसे सोचना ना पड़े. हालांकि बहुत सी लड़कियां इस बात को बोलकर स्वीकार नहीं करतीं लेकिन उनके मन में ये बातें चलती रहती हैं.

1. हर लड़की के मन में कभी न कभी ये बात तो जरूर आती है कि वो किसी के लिए कुछ पकाए. कुछ स्पेशल. किसी खास के लिए कुछ स्पेशल पकाना, वो भी अपने हाथों से. कोई लड़की भले ही अपने मुंह ये बात कहे न, लेकिन वो ऐसा करना जरूर चाहती है.

Advertisement

2. अकेले बैठकर खाना किसे पसंद होता है? ऐसे में कोई साथ बैठकर खाए तो खाने का स्वाद भी दोगुना हो जाता है.

3. हम सभी को किसी ऐसे शख्स की तलाश होती है जिसके साथ हम अपने दिन की शुरुआत करें. घर के छोटे-बड़े कामों को जिसके साथ हंसते-खेलते पूरा कर लें.

4. भले ही हमारे पास दुनियाभर की खुशियां हों लेकिन इन खुशियों का महत्व किसी के साथ होने से बढ़ जाता है.

5. काश कोई ऐसा हो...जो मेरी हर जरूरत के समय साथ खड़ा दिखे.

6. माना कि मैं बहुत समझदार हूं. वर्क प्लेस पर लोग मुझसे सलाह लेते हैं. लेकिन कोई तो ऐसा होना चाहिए जिसके आगे मैं बच्ची बन सकूं.

7. कोई तो ऐसा हो जो मुस्कुराते हुए, गुड मॉर्निंग किस देकर मुझे जगाए.

8. ...गुडमॉर्निंग किस के साथ कोई गुड-नाइट किस देने वाला भी तो होना चाहिए.

Advertisement

9. कोई तो ऐसा होना ही चाहिए जो प्यार भरी बातें करे और सरप्राइज दे.

10. कोई तो ऐसा होना चाहिए, जो कहे कि आज तुम्हारी बहुत याद आई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement