किरण बेदी के बारे में 10 दिलचस्प बातें...

किरण बेदी ने आख‍िरकार औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली है. सियासी गलियारे में ऐसा समझा जा रहा है कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से CM उम्मीदवार हो सकती हैं. जानें किरण बेदी से जुड़ी 10 बेहद खास बातें...

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

किरण बेदी ने आख‍िरकार औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली है. सियासी गलियारे में ऐसा समझा जा रहा है कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से CM उम्मीदवार हो सकती हैं. BJP में शामिल हुईं किरण बेदी

किरण बेदी के राजनीति में आने के साथ ही लोगों का ध्यान उनकी ओर ख‍िंचना स्वाभाविक ही है. जानें किरण बेदी से जुड़ी 10 बेहद खास बातें...

Advertisement

1. जिस दौर में सिविल सर्विसेज परीक्षा में बेहतर रैंक लाने पर भी आम तौर पर महिला उम्मीदवार आईएएस में ही जाना पसंद करती थीं, उस वक्त (जुलाई, 1972) में किरण बेदी ने सीनियर ऑफिसर के रूप में आईपीएस ज्वाइन करके सबको हैरत में डाल दिया. देशभर के किशोरों व युवकों को किरण बेदी के नाम की जानकारी GK की किताबों से ही मिल जाती है, जहां लिखा मिलता है, 'देश की प्रथम महिला आईपीएस अध‍िकारी- किरण बेदी.'

2. किरण को बचपन में टेनिस बहु‍त पसंद था. अपनी बहनों के साथ उन्होंने इस खेल में कई खिताब भी हासिल किए. वे ऑल इंडिया के साथ-साथ ऑल एशियन टेनिस चैंपियन‍िशिप भी जीत चुकी हैं.

3. किरण बेदी ने अपने करियर की शुरुआत लेक्चरर के रूप में की. वे साल 1970 में खालसा कॉलेज, अमृतसर में राजनीति शास्त्र की लेक्चरर बनीं.

Advertisement

4. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस प्रमुख रहते हुए किरण बेदी ने जिस साहसिक तरीके से अपने काम को अंजाम दिया, उससे उन्हें 'क्रेन बेदी' का उपनाम भी मिला. उन्होंने अपने मातहत काम करने वालों को सख्त निर्देश दे रखा था कि गलत जगह गाड़ियां खड़ी होने पर उसे फौरन उठवा लिया जाए, चाहे गाड़ी का मालिक कितनी भी बड़ी शख्स‍ियत क्यों न हो.

5. किरण बेदी के जीवन पर एक फीचर फिल्म 'यस मैडम सर' बन चुकी है. इसे ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता मेगन डोनेमन ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को दुनिया के कई फिल्म महोत्सवों में दिखाया गया है.

6. किरण बेदी ने तिहाड़ जेल और कैदियों की दशा में सुधार के लिए जो कदम उठाए, वह कई जेलरों के लिए आज भी मिसाल है. उन्होंने साबित किया कि अगर कैदियों से मानवीय बर्ताव करते हुए उन्हें सुधार का मौका दिया जाए, तो वे समाज के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

7. किरण बेदी को शौर्य पुरस्कार, 'एशिया का नोबेल पुरस्कार' कहा जाने वाला 'रमन मैग्सेसे पुरस्कार' के अलावा और भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

8. किरण बेदी समाजसेवी अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के साथ 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' (IAC) से जुड़कर काम कर चुकी हैं. अगस्त, 2011 में लोकपाल आंदोलन में भ्रष्टाचार का विरोध करने के दौरान उन्होंने भी भूख हड़ताल की थी. तब उन्हें भी गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

9. वे लंबे अरसे से समाजसेवा के काम से जुड़ी हुई हैं. उन्हें कई NGO में काम करने का अनुभव हासिल है. 

10. किरण बेदी ने ‘इट्स ऑलवेज पॉसिबल’ और दो आत्मकथाओं के रूप में ‘आय डेयर’ व ‘काइंडली बेटन’ नाम की किताब भी लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement