कश्मीर में मानव तस्करी के गोरखधंधे का पर्दाफाश

जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस ने शुक्रवार को बरामूला जिले में चल रहे मानव तस्करी के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. इस सिलसिले में बिहार की एक युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

आईएएनएस

  • श्रीनगर,
  • 10 मार्च 2012,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस ने शुक्रवार को बरामूला जिले में चल रहे मानव तस्करी के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. इस सिलसिले में बिहार की एक युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार पट्टन थाने के अधिकारी मोहम्मद अब्दुल्ला को बारामूला के चेकी जमाल मीर इलाके के रहने वाले नजीर अहमद भट की मानव तस्करी में संलिप्ता की शिकायत लगातार मिल रही थी. उन्होंने पुलिस का विशेष दल गठित कर छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान पता चला कि भट बिहार से एक युवती को पट्टन ले आया और शादी के लिए उसे बेच दिया.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि बाद में आरोपी भट ने दुल्हन को उसके ससुराल से भगाकर दूसरे स्थान पर ले गया और एक अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर उसके साथ फिर से उसकी शादी करवा दी. बयान यह भी कहा गया है कि दूल्हों से वह भारी रकम वसूलता था.

पुलिस ने युवती और उसके पहले पति को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन भट को अभी भी पकड़ा नहीं जा सका है. बयान में कहा गया है कि रणबीर दंड संहिता की धारा 366-बी के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी भट की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

बताया गया है कि राज्य में माफियाओं द्वारा अन्य राज्यों के गरीब परिवार की युवतियों को लाकर बेचने का गोरखधंधा काफी अरसे से चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement