काले धन पर शिवसेना ने भी मोदी सरकार को घेरा, कार्रवाई को बताया 'चने-कुरमुरे' जैसा

बीजेपी और शिवसेना के बीच अभी सब कुछ ठीक नहीं है. काले धन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद शिवसेना ने भी चुटकी ली है. शिवसेना ने मोदी सरकार की ओर से सिर्फ तीन नाम बताए जाने की आलोचना की है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र के कदम को 'चने कुरमुरा' जैसा बताया है.

Advertisement
Udhhav Thackeray Udhhav Thackeray

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

बीजेपी और शिवसेना के बीच अभी सब कुछ ठीक नहीं है. काले धन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद शिवसेना ने भी चुटकी ली है. शिवसेना ने मोदी सरकार की ओर से सिर्फ तीन नाम बताए जाने की आलोचना की है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र के कदम को 'चने कुरमुरा' जैसा बताया है.

Advertisement

उद्धव ठाकरे की पार्टी ने नसीहत दी है कि केंद्र को काला धन वापस लाने की शुरुआत स्वदेशी काले धन से करनी चाहिए. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' की संपादकीय में उद्धव ने लिखा है कि केंद्र को अब एहसास हो रहा है कि काले धन के मुद्दे को संभालना कितना मुश्किल है. हालांकि उन्होंने यह भी लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में इस मुद्दे को हल करने की क्षमता है.

केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने लिखा, 'तब (चुनाव से पहले) कालाधन विरोधी प्रचारकों का दावा था कि अगर विदेशी बैंकों में जमा सारा कालाधन स्वदेश में आ गया तो हिंदुस्‍तानियों के हर घर पर सोने के छप्पर चढ़ जाएंगे. अभी तक सरकार ने केवल तीन लोगों के नाम बताए हैं. यह देखते हुए पूरा मामला चने-कुरमुरे जैसा लगता है.'

Advertisement

शिवसेना प्रमुख ने लिखा है, 'गुजरात के व्यापारी पंकज लोढ़िया का वार्षिक कारोबार लगभग 80 करोड़ रुपये का है. सुना है कि उनके विदेशी बैंक के खाते में सिर्फ 50 करोड़ की राशि जमा है. यह अपने आप में बड़ा मजाक है.'

शिवसेना प्रमुख ने पूछा है कि काले धन के पीछे का सत्य क्या है. उन्होंने यह भी कहा है कि खुद चुनाव ही काले धन की गंगोत्री हैं. शिवसेना प्रमुख ने काले धन को दीमक की तरह बताया है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेशों के बाद अब महाराष्ट्र भी इसकी चपेट में आ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement