रामनाथ कोविंद बने बिहार के नए राज्यपाल, नीतीश नाराज

रामनाथ कोविंद को बिहार का नया राज्‍यपाल बनाया गया है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस नियुक्ति से नाराज हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने खुलकर अपना नाराजगी जाहिर नहीं की है.

Advertisement
bihar's new governor bihar's new governor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

रामनाथ कोविंद को बिहार का नया राज्‍यपाल बनाया गया है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस नियुक्ति से नाराज हैं. हालांकि फिलहाल उन्होंने खुलकर अपना नाराजगी जाहिर नहीं की है.

कोविंद 1994 से 2006 तक दो बार यूपी से राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे हैं. साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके है.

राज्य विधानसभा चुनाव के ऐन पहले की गई इस नियुक्ति को भाजपा के सियासी दांवपेंच से जोड़कर देखा जा रहा है. पेशे से वकील कोविंद दिल्‍ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. वह भाजपा दलित मोर्चा के अध्‍यक्ष भी रहे हैं. फिलहाल ऑल इंडिया कोली समाज के अध्‍यक्ष हैं.

Advertisement

कोविंद के साथ आचार्य देव व्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी बिहार और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त भार संभाल रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement