ब्रिटेन की संसद में कवि आलोक श्रीवास्तव का होगा सम्मान

ब्रिटेन की संसद में पहली बार हिंदी के कवि का सम्मान होने वाला है. कवि और शायर आलोक श्रीवास्तव को ब्रिटेन की संसद 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में 'हिंदी गजल सम्मान' से नवाजा जाएगा.

Advertisement
आलोक श्रीवास्तव आलोक श्रीवास्तव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

ब्रिटेन की संसद में पहली बार हिंदी के कवि का सम्मान होने वाला है. कवि और शायर आलोक श्रीवास्तव को ब्रिटेन की संसद 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में 'हिंदी गजल सम्मान' से नवाजा जाएगा. यह सम्मान 'कथा यूके' की ओर से उन्हें 5 नवंबर 2015 को दिया जाएगा.

'कथा यूके' के अध्यक्ष कैलाश ने इस बारे में जानकारी दी. आलोक श्रीवास्तव को यह सम्मान ब्रिटेन के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा देंगे. इस मौके पर आलोक श्रीवास्तव का एकल गजल पाठ भी होगा. इससे पहले आलोक को रूस का प्रतिष्ठित 'पुश्किन सम्मान' भी मिल चुका है. आलोक श्रीवास्तव को ये सम्मान नई पीढ़ी के बीच गजल को लोकप्रिय बनाने के लिए दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement