सलमान के बाद अब अभिषेक ने निकाली Twitter पर भड़ास

सलमान खान के ट्विटर पर भड़कने के बाद अभिषेक बच्चन ने भी ट्विटर पर फैंस से अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
अभिषेक बच्चन (फाइल फोटो) अभिषेक बच्चन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

सलमान खान के ट्विटर पर भड़कने के बाद अभिषेक बच्चन ने भी ट्विटर पर फैंस से अपनी नाराजगी जाहिर की है.

दरअसल एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा कि अभिषेक की बेटी अराध्या जब बड़ी होगी तब वह अपने पिता की 'द्रोण' और 'झूम बराबर झूम' जैसी फिल्में देखना पसंद नही करेगी. बस फिर क्या था अभिषेक भड़क गए और लिखा कि उनकी बेटी को इन सबसे दूर रखा जाए तो बेहतर है.

Advertisement

अभिषेक ने अपनी बेटी को बीच में लाये जाने की निंदा की थी जिसके बाद इस ट्वीट को हटा लिया गया था. एक समारोह में जब अभिनेता से इस घटना के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'मैं जानता हूं कि मैं, मेरी पत्नी और मेरे माता-पिता दुनियादारी समझते हैं लेकिन मेरी बेटी इस सब से परे है. मैं यहां उस पर बात करने के लिए नहीं आया हूं. मुझे जो कहना था मैंने कह दिया.

सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय अभिषेक एक्टिव हैं वह जल्द ही फिल्म 'ऑल इज वेल ' में नजर आने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement