स्पाइसजेट एयरलाइन ने एक बार फिर फ्लाइट का किराया घटा दिया है. स्पाइसजेट वेस्टर्न और साउदर्न जोन की घरेलू उड़ानों के टिकट सिर्फ 1,899 रुपये में दे रही है.
1899 रुपये में पुणे-बंगलुरु की सैर
कंपनी ने कहा कि यह छूट 'रेड हॉट फेयर्स स्कीम' के तहत दी जा रही है. इस स्कीम के तहत आप सिर्फ 1,899 रूपए में मुंबई-गोवा, बंगलुरु-हैदराबाद, पुणे- बंगलुरु व कई और जगहों की टिकट ले सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि यह सिर्फ तीन दिनों की ही सेल है जिसके तहत आप 8 जुलाई की आधी रात से 15 जुलाई से 30 सितंबर तक के टिकट बुक करा सकते हैं.
कहां मिलेंगे ये सस्ते टिकट ?
टिकटों की बुकिंग स्पाइसजेट की वेबसाइट, ऑनलाइन ट्रैवल पोटर्ल और एजेंट के जरिए ही कराई जा सकती है. ये टिकट स्पाइसजेट के कॉल सेंटर या एयरपोर्ट की टिकट खिड़की पर नहीं मिलेंगे.
aajtak.in