स्पाइसजेट ने घटाए दाम, तीन दिन चलेगी स्कीम

स्पाइसजेट एयरलाइन ने एक बार फिर अपनी उड़ानों के किराए कम कर दिए हैं. स्पाइसजेट पश्चिमी और दक्षिणी घरेलू उड़ानों के टिकट मात्र 1,899 रुपये में दे रही है.

Advertisement
File Image File Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

स्पाइसजेट एयरलाइन ने एक बार फिर फ्लाइट का किराया घटा दिया है. स्पाइसजेट वेस्टर्न और साउदर्न जोन की घरेलू उड़ानों के टिकट सिर्फ 1,899 रुपये में दे रही है.

1899 रुपये में पुणे-बंगलुरु की सैर
कंपनी ने कहा कि यह छूट 'रेड हॉट फेयर्स स्कीम' के तहत दी जा रही है. इस स्कीम के तहत आप सिर्फ 1,899 रूपए में मुंबई-गोवा, बंगलुरु-हैदराबाद, पुणे- बंगलुरु व कई और जगहों की टिकट ले सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि यह सिर्फ तीन दिनों की ही सेल है जिसके तहत आप 8 जुलाई की आधी रात से 15 जुलाई से 30 सितंबर तक के टिकट बुक करा सकते हैं.

Advertisement

कहां मिलेंगे ये सस्ते टिकट ?
टिकटों की बुकिंग स्पाइसजेट की वेबसाइट, ऑनलाइन ट्रैवल पोटर्ल और एजेंट के जरिए ही कराई जा सकती है. ये टिकट स्पाइसजेट के कॉल सेंटर या एयरपोर्ट की टिकट खिड़की पर नहीं मिलेंगे.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement