एक्सक्लूसिव: KFC और CCD भी कर रहे हैं पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन

आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले एक साल में जिन टॉप रेस्टोरेंट्स पर पर्यावरण कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगा है, उनमें केएफसी और कैफे कॉफी डे (CCD) जैसे नामी रेस्टोरेंट और कैफे भी शामिल हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले एक साल में जिन टॉप रेस्टोरेंट्स पर पर्यावरण कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगा है, उनमें केएफसी और कैफे कॉफी डे (CCD) जैसे नामी रेस्टोरेंट और कैफे भी शामिल हैं.

बंद नहीं होतीं यूनिट्स
इनसें से 90 फीसदी रेस्टोरेंट के खिलाफ कोई कार्रवाई ही नहीं हुई. जब भी दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (DPCC) ने ऐसी यूनिट्स को बंद करने के लिए कहा तो इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड को पावर डिस्कॉम्स और इलाके के एसडीएम को बिजली-पानी की सप्लाई रोकने और रेस्टोरेंट बंद करने के लिए कहा गया. ये एजेंसियां और अधिकारी डिविजनल कमिश्नर को रिपोर्ट करते हैं.

Advertisement

90 फीसदी मामलों में कार्रवाई नहीं
सच्चाई यह है कि गंभीर उल्लंघनों के आरोपों के बावजूद पिछले 12 म‍हीनों में इनमें से किसी एजेंसी या अधिकारी ने 90 फीसदी मामलों में कार्रवाई ही नहीं की. नतीजा यह है कि ये यूनिट्स अब भी धड़ल्ले से दिल्ली के पानी और हवा में जहर घोल रही हैं.

संजीव कुमार ने लिखा पत्र
DPCC के चेयरमैन संजीव कुमार ने प्रिंसि‍पल सेक्रेटरी (पावर), दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ और डिविजल कमिश्नर को तुरंत कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

KFC ने नहीं दिया जवाब
CCD ने दावा किया है कि उनकी कैफे चेन पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती. हमारे सहयोगी अखबार 'मेल टुडे' की फोन कॉल्स, एसएमएस और ई-मेल्स के बावजूद केएफसी के जनसंपर्क अधिकारी इस मामले पर कोई औपचारिक बयान जारी करने को राजी नहीं हुए. हालांकि एक अधिकारी ने पत्र के जरिए जवाब देने का वायदा किया था, लेकिन उन्होंने जवाब भेजा नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement