‘जय हिंद’ बोलना अरुणाचल में आम चलन: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के लोगों की देशभक्ति की भावना और पूर्वोत्तर के मोर्चे की पूरे उत्साह के साथ रखवाली करने के लिए सराहना करते हुए कहा, ‘यहां लोग जिस तरह से इस परंपरा का अनुसरण करते हैं वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है.’

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • इटानगर (अरुणाचल प्रदेश),
  • 20 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के लोगों की देशभक्ति की भावना और पूर्वोत्तर के मोर्चे की पूरे उत्साह के साथ रखवाली करने के लिए सराहना करते हुए कहा, ‘यहां लोग जिस तरह से इस परंपरा का अनुसरण करते हैं वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है.’

मोदी अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस की 29 वीं वर्षगांठ के मौके पर इंदिरा गांधी पार्क में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश देश का इकलौता राज्य है जहां लोग ‘जय हिंद’ बोलकर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं. उन्होंने परंपरा को जीवंत रखने के लिए लोगों की सराहना की.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कल मैं देश के सबसे पश्चिमी हिस्से, राजस्थान में था और आज मैं सबसे पूर्वी राज्य में हूं.’ राज्य के लोगों को इस मौके पर शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा, ‘आप बीते 28 वर्षों में जितने विकास के साक्षी बने हैं उससे कहीं ज्यादा विकास के साक्षी आप अगले पांच वर्षों में होंगे.’

मोदी ने कहा, ‘आपको सूचित करके मैं गौरव महसूस करता हूं कि कल मैंने अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन के लिए कृषि कर्मण प्रशस्ति पुरस्कार दिया. यह यहां के किसान समुदाय के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है.’ अरुणाचल के शांत माहौल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग प्रकृति की अराधना करते हैं और कभी किसी मानवीय शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जिसके चलते अरुणाचल प्रदेश अब भी शुद्ध स्थान बना हुआ है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें सलाम करता हूं. भारत तभी चमकेगा जब अरुणाचल प्रगति करेगा.’’ प्रधानमंत्री ने गरीब वर्ग के लिए अवसर पैदा करने का वादा करते हुए कहा कि ‘दिल्ली हर क्षण आपकी सेवा करने को तैयार है.’

---इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement