इराक: IS ने 300 सरकारी अधिकारियों की हत्या की

इस बार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने सरकारी अध‍िकारियों को निशाना बनाया है. आईएस के एक हमलावर दस्ते ने शनिवार को लगभग 300 सरकारी अधिकारियों की हत्या कर दी. मृतकों में 50 महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement
IS IS

aajtak.in

  • बगदाद,
  • 09 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

इस बार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने सरकारी अध‍िकारियों को निशाना बनाया है. आईएस के एक हमलावर दस्ते ने शनिवार को लगभग 300 सरकारी अधिकारियों की हत्या कर दी. मृतकों में 50 महिलाएं शामिल हैं.

ये सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के लिए काम करते थे. यह जनसंहार इराक के मोसुल शहर स्थित एक सैन्य शिविर में हुआ. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जिन अधिकारियों की हत्या की गई है, उनमें कम से कम 50 महिलाएं शामिल थीं.

Advertisement

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आईएस आतंकवादियों ने मोसुल में आयोग के कुछ और कर्मचारियों की गला रेतकर हत्या कर दी. आयोग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप कर इराक में निर्दोष लोगों की हत्या और अपराध रोकने का आग्रह किया है.

मारे गए अधिकारियों के परिवार वालों ने बताया कि आतंकवादियों ने उनके परिजनों की हत्या के बारे में उन्हें सूचित किया, लेकिन उनके शव नहीं सौंपे. आईएस ने मोसुल में 10 जून को नियंत्रण स्थापित किया था और उसके बाद उत्तरी इराक के दूसरे शहरों में भी एक-एक कर नियंत्रण कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement