भारत-कोरिया में हुए ये 7 समझौते, मोदी ने दिया कोरियाई कंपनियों को भारत आने का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्युन हाय से मुलाकात के बाद सोमवार को दोनों देशों के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. जानिए कौन-कौन से हैं ये समझौते.

Advertisement
Narendra Modi Narendra Modi

aajtak.in

  • सियोल,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्युन हाय से मुलाकात के बाद सोमवार को दोनों देशों के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. जानिए कौन-कौन से हैं ये समझौते.

1. डबल टैक्सेशन से बचने के लिए समझौता.
2. दोनों देश ऑडियो-विजुअल को-प्रोडक्शन में सहयोग करेंगे.
3. भारत की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल और कोरिया की नेशनल सिक्योरिटी एक-दूसरे का सहयोग करेंगी.
4. भारत और कोरिया बिजली के विकास इंडस्ट्रीज को ऊर्जा उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे.
5. युवाओं के मामले में दोनों देश सहयोग करेंगे.
6. भारत-कोरिया रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे के मामले में आपसी सहयोग करेंगे.
7. समुद्री परिहवन और लॉजिस्टिक्स के लिए समझौता. मोदी ने दिया कोरियाई कंपनियों को न्योता
प्रधानमंत्री ने साझा बयान में कहा कि कोरिया से उन्हें मेक इन इंडिया में मदद मिलने की उम्मीद है और दोनों देश रक्षा क्षेत्र में भी एक-दूसरे का सहयोग करेंगे. मोदी ने कहा कि वो कोरिया की तरक्की देखकर बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कोरियाई कंपनियों को भारत आने का न्योता भी दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement