काठमांडू से कोलकाता जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट के अंदर परोसे गए खाने में मक्खी मिली.
एक यात्री ने खाने में मक्खी मिकलने की शिकायत एअर इंडिया के अधिकारियों से शनिवार को कोलकाता में फ्लाइट के लैंड करने के बाद की. कुछ दिन पहले एअर इंडिया के खाने मे छिपकली मिलने की खबर भी आई थी. हालांकि एअर इंडिया ने इस खबर को गलत बताया थी.
एअर इंडिया ने खाने में मक्खी मिलने के मामले पर भी बयान जारी करके सफाई दी है. कंपनी के बयान में कहा गया है, 'एअर इंडिया स्पष्ट करता है कि काठमांडू-कोलकाता फ्लाइट के एक पैसेंजर ने खाने में 'कीट' मिलने का मामला उठाया था. हालांकि हमारे निवेदन के बावजूद उस खाने का सैंपल जांच के लिए हमें नहीं दिया गया. इसलिए हम उस दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकते.
aajtak.in